ब्लॉगर के मन का संदेश : लक्ष्य-प्राप्ति कैसे ??

बुधवार, 24 जून 2009

मेहरबान, कदरदान, साहिबान....... आज तो अपना ब्लॉग भी कुछ चमक रहा है....... कैसे ?? ज़रा दायीं तरफ़ खोजबीन बक्से के ठीक नीचे देखिये....... मिला कुछ ?? जी हाँ, ये सब आपके प्यार-दुलार, स्नेह एवं आशीष का नतीजा है जो इतने कम समय में इस मुकाम तक पहुंचा हूँ मगर ये कोई मंज़िल नहीं महज़ एक सफ़र की शुरुआत है, ऐसा मेरा मानना है. यादों के इस हमसफ़र का यहाँ तक बखूबी साथ निभाने के लिए शुक्रिया, करम, मेहरबानी.......ब्लॉगर मन की व्यथा का आपकी प्रतिक्रियाओं ने सही समाधान निकाला. अब तो "कर्म किया जा, फल बहुत महंगे हैं इसलिए उनके बारे में तो सोच भी मत" ही अपना नारा है. वैसे यह सफ़र बहुत लम्बा चलने वाला है, ऐसे शुभ संकेत तो मिल ही गए हैं और भगवान करे ये सफ़र यूँ ही चलता रहे, कभी ख़त्म ना हो ....... इसी बात पर ब्लॉगर के मन का सन्देश भी कुछ यूं है :

जीवन में इक लक्ष्य अगर है तुमको पाना,
रखना थोड़ा धैर्य और चलते ही जाना;
पथ की चिंताएं सब खुद ही मिट जायेंगी,
चिंता छोड़ हमेशा चिंतन को अपनाना।

पंथ लगेगा दीर्घ बहुत, आरम्भ यही है,
पार मिलेगा सही, कहीं पर रुक ना जाना;
मिलकर काँटों का आभार प्रकट करना तुम,
काँटें, बनकर पुष्प हृदय, अपनाते जाना।

मिले ख़ुशी तो बाँट दूसरों को दे देना,
ग़म को भी एक मित्र मानकर गले लगाना;
दुःख-सुख की चक्की ये चलती ही जायेगी,
दोनों का ही लगा रहेगा आना-जाना।

सदा विफलता को स्मृति पुंज में रखो,
जो ना चाहो सफलता से बहक जाना;
ईर्ष्या, लालच, दंभ, द्वेष को दूर भगाओ,
रहे भरा और पूरा सदगुण का खज़ाना।

अनुभव खट्टे-मीठे, कुछ कड़वे भी होंगे,
हर का लेकिन स्वाद तुम्हे है चखते जाना;
थकना और रुकना तुमको अब याद नहीं है,
याद यही है बढ़ना और बढ़ते ही जाना।


22 टिप्पणियाँ
Udan Tashtari ने कहा…

Mukaam hasil karne ki badhaai. Aur anek shubhkamnayen.

Gyan Darpan ने कहा…

मुकाम पर पहुँचने के लिए बधाई और जल्द ही आपको मंजिल मिले इसी शुभकामनाओं के साथ |

Arvind Mishra ने कहा…

GOOD WISHES !

Unknown ने कहा…

waah waah
khushi hui
badhaai !
badhaai !

Desk Of Kunwar Aayesnteen @ Spirtuality ने कहा…

Badhai ho Sir jee...

संगीता पुरी ने कहा…

बहुत बहुत बधाई स्‍वीकारें .. सफलता के लिए भी .. और गीत के लिए भी।

Anil Pusadkar ने कहा…

बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।रचना भी जीने की कला सिखाती है,बहुत बढिया लिखा आपने।

दिगम्बर नासवा ने कहा…

जीवन में इक लक्ष्य अगर है तुमको पाना,
रखना थोड़ा धैर्य और चलते ही जाना;
पथ की चिंताएं सब खुद ही मिट जायेंगी,
चिंता छोड़ हमेशा चिंतन को अपनाना।

आशा और उम्मीद से भरी लाजवाब रचना है........... आपको बधाई और शुभकामनाएं हैं......

अविनाश वाचस्पति ने कहा…

सीखते जाओ सिखाते जाओ
ब्‍लॉग बेहतर बनाते जाओ
गीत रोज सुनाते जाओ
टिप्‍पणी दे बहलाते जाओ
लेकिन जाओ कहां
आओ आओ आओ।

बेनामी ने कहा…

बधाई!

बेनामी ने कहा…

आभार आप सभी का..... लेकिन इस बधाई के असल हक़दार तो आप सभी पाठकगण ही हैं जिनकी बदौलत इस पड़ाव पर आना हुआ है इसलिए मेरी ओर से आप सभी पाठकों को बधाई.....

साभार
हमसफ़र यादों का.......

प्रसन्नवदन चतुर्वेदी 'अनघ' ने कहा…

काव्यांश जी,
सफलता और गीत के लिए आपको बधाई और शुभकामनाएं...
आप का ब्लाग अच्छा लगा...बहुत बहुत बधाई....

ओम आर्य ने कहा…

bahut hi khubsoorat rachana jisame ...........jiwan ki puri sachchaaee ko byaan ki gaee hai badi hi imandari se.............bahut hi sundar

PN Subramanian ने कहा…

बधाईयाँ. आपकी रचना के तारीफ में अब कोई नए शब्द हम गढ़ नहीं पाएंगे. आभार.

हरकीरत ' हीर' ने कहा…

सदा विफलता को स्मृति पुंज में रखो,
जो ना चाहो सफलता से बहक जाना;
ईर्ष्या, लालच, दंभ, द्वेष को दूर भगाओ,
रहे भरा और पूरा सदगुण का खज़ाना।

बहुत ही शिक्षा प्रद रचना ..... !!

बाल भवन जबलपुर ने कहा…

पधार गए हमन ने आनंद लिया
और चले एक शादी में
बधाईया हो सर जी

बाल भवन जबलपुर ने कहा…

पथ की चिंताएं सब खुद ही मिट जायेंगी,
चिंता छोड़ हमेशा चिंतन को अपनाना।
waah wah

प्रकाश गोविंद ने कहा…

bahut sundar geet
dil ko pavitra sa karta hua


ek bada mukaam haasil karne par
aapko dheron badhaayi
aur shubh kamnayen

Daisy ने कहा…

Promise Day Gifts Online
Kiss Day Gifts Online
Hug Day Gifts Online
Teddy Day Gifts Online

Daisy ने कहा…

Valentine Gifts for Husband Online
Valentine Gifts for Wife Online
Valentine Gifts for Girlfriend Online
Valentine Gifts for Boyfriend Online
Valentine Gifts for Her Online
Valentine Gifts for Him Online

Daisy ने कहा…

Send Cakes from Russia to India
Send Cakes from San Francisco to India

PurpleMirchi ने कहा…

Thanks for sharing ! Send Birthday Gifts for Girlfriend Online

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणियाँ एवं विचार मेरी सोच को एक नया आयाम, एक नयी दिशा प्रदान करती हैं; इसलिए कृपया अपनी टिप्पणियाँ ज़रूर दें और मुझे अपने बहुमूल्य विचारों से अवगत होने का मौका दें. टिप्पणियाँ समीक्षात्मक हों तो और भी बेहतर.......


टिप्पणी प्रकाशन में कोई परेशानी है तो यहां क्लिक करें.......